नीट काउंसलिंग 2nd राउंड का प्रोवीजनल रिजल्ट हुआ जारी, फटाफट इस लिंक पर करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज शनिवार को नीट काउंसलिंग के सेकेंड राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवार जो एमबीबीएस और बीडीएस(MBBS and BDS seats) सीटों के दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकृत हैं, वे डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AIIMS, JIPMER, ESIC और AFMC में 15% ऑल इंडिया कोटे के तहत आते हैं। वे इस लिंक पर https://mcc.nic.in/UGCounselling/home/ShowPdf? क्लिक करके आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। फाइनल रिजल्ट 30 नवंबर, 2020 को जारी किया जाएगा।

परिणाम में पाई गई किसी भी त्रुटि को ईमेल के जरिए  DGHS के MCC को सूचित किया जा सकता है। ये मेल आईडी है Email id: mccresultquery@gmail.com, जिस पर आप 29 नवंबर 2020 को 01:00 PM तक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसके बाद परिणाम को फाइनल माना जाएगा। 

ऐसे चेक करे रिजल्ट

  • mcc.nic.in/UGCounselling पर जाएं।
  • NEET Counselling 2nd Round Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ में आप रिजल्ट देख सकते हैं।


रिजल्ट के बाद जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटित होगी, उन्हें अपना सीट आवंटन लेटर डाउनलोड करने के बाद आवंटित कॉलेज में कल, 28 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News