NEET Counselling 2020: मॉप-अप राउंड का रिजल्ट घोषित, mcc.nic.in पर करें चेक

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 05:18 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 मॉप-अप राउंड का फाइनल रिजल्‍ट 17 दिसंबर को जारी कर दिया है। एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए घोषित इस रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ESIC) फरीदाबाद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान (JIPMER), पुदुचेरी और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट सहित केंद्रीय और विश्वविद्यालयों में MBBS/ BDS कार्यक्रमों के लिए खाली सीटों को भरने के लिए मॉप-अप राउंड आयोजित किया गया था।

ऐसे चेक करें मॉप-अप राउंड का परिणाम

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक Final NEET-UG 2020 Mop Up Round Results 2020 पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। नये पेज पर आप नीटी यूजी मॉप-अप राउंड की सूची देख सकते हैं।
  • रिजल्ट को चेक करके इसकी एक पीडीएफ कॉपी सेव कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को सीट एलॉट की जाएगी उन्हें 26 दिसंबर तक एडमिशन और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सीट एलॉटमेंट की पहले राउंड में अब तक 17,777 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट किया गया किया दूसरी राउंड में करीब 23,616 अभ्यर्थियों को सीट एलॉट किया गया। ज्यादा जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट के साथ अपडेट रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News