NEET 2019: नीट परीक्षा की आंसर की हुई जारी, जल्द करें डाउनलोड

Thursday, May 30, 2019 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी की ओर से यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। स्टूडेंट्स अपना लॉगइन करके और एप्लीकेशन नंबर और आईडी पासवर्ड के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं। नीट परीक्षा की आंसर की के ल‍िए आपके ऑब्‍जेक्‍शन का अधिकारी री-वैल्‍युएशन करेंगे।  अगर आपका ऑब्‍जेक्‍शन सही निकला तो आपकी फीस वापस कर दी जाएगी।

बता दें कि नीट परीक्षा का परिणाम जून में जारी कर दिया जाएगा। देशभर से इस साल करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार नीट 2019 का आयोजन 05 मई को किया गया था, लेकिन ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। ऐसा चक्रवात फेनी के कारण करना पड़ा था।

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपनी आंसर की चेक करने के लिए की नीट की वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए के लिंक पर क्लिक करें
अपने एप्‍लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जर‍िये लॉगइन करें।
एकाउंट में जाते ही आपके सामने 'Apply NEET Answer Key 2019 Challenge' का व‍िकल्‍प आएगा।
फिर उस पर क्लिक करने के बाद आंसर की आसानी से डाउनलोड हो जाएंगी।

 

 

Riya bawa

Advertising