NEET 2019: जल्द जारी होंगे दूसरे दौर की आवंटन सूची के परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली: चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय 18 जुलाई 2019 को यानि कल NEET एलॉटमेंट 2019 की दूसरे दौर की आवंटन सूची के परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि  दूसरे दौर की नीट 2019 काउंसलिंग के ल‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन या पेमेंट और च्‍वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 11 से 13 जुलाई तक दोपहर 12 बजे तक चली गई थी।  

सेकेंड राउंड काउंसलिंग के ल‍िये सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया 15 जुलाई से 17 जुलाई तक चली। इस मेरिट ल‍िस्‍ट में ज‍िन उम्‍मीदवारों के नाम होंगे, उन्‍हें 18 जुलाई से 25 जुलाई के बीच मेड‍िकल या डेंटल कॉलेज या संस्‍थान में र‍िपोर्ट करना होगा। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की MCC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising