NEET 2019: ऑनलाइन नहीं होगी अब परीक्षा

Friday, Apr 19, 2019 - 12:57 PM (IST)

अमृतसर (नितिन): मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश के बाद नीट मैडीकल और डैंटल प्रवेश परीक्षा साल में 2 बार और केवल ऑनलाइन मोड में कराने का विचार छोड़ दिया है। पिछले महीने मानव संसाधन विकास विभाग ने घोषणा की थी कि नवगठित नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) साल में दो बार राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य का आयोजन करेगी। इस बार भी नीट की परीक्षा लिखित होगी और उम्मीदवारों को पैन और पेपर के साथ परीक्षा देनी होगी। इस साल नीट की परीक्षा 5 मई को होने जा रही है और इस परीक्षा का परिणाम 5 जून को घोषित किया जाएगा। 

720 अंकों के लिए पूछे जाते हैं कुल 180 प्रश्न  
नीट की प्रवेश परीक्षा 180 प्रश्नों के साथ कुल 720 अंकों की होती है, सभी प्रश्न 4 अंकों के होते हैं। जिसमें फिजिक्स 45 प्रश्नों के साथ 180 अंक, कैमिस्ट्री 45 प्रश्नों के साथ 180 अंक तथा बायोलॉजी 90 प्रश्नों के साथ 360 अंकों के लिए पूछी जाती है। परीक्षा की समय सीमा कुल 3 घंटों की होती है । परीक्षा के अंतर्गत फिजिक्स (45), कैमिस्ट्र्री (45) व बायोलॉजी (90) विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। बायोलॉजी के सैक्शन में जूलॉजी (45) व बॉटनी (45) से प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्नों के 4 विकल्प दिए होते हैं। उनका स्वरूप बहुविकल्पीय होता है। प्रश्नों का माध्यम हिन्दी व अंगे्रजी दोनों होता है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं।

तैयारी करने के 5 टिप्स 
टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करें 
नैगेटिव मार्किंग से सावधान रहें 
विशेषज्ञों के संपर्क में रहें 
बोर्ड के स्टूडैंट विशेष सावधानी बरतें 
परीक्षा में स्पीड का भी रखें ध्यान 

bharti

Advertising