NEET 2019 : 5 जून को जारी होगा रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 5 मई को देशभर में और 20 मई को उड़ीसा में आयोजित की गई नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) परीक्षा 2019 का परिणाम 5 जून को जारी किया जाएगा। जिसको एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।फिलहाल अभ्यर्थी नीट आंसर की के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं जोकि जल्द जारी कर दी जाएगी। नीट परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग को 50 फीसद व आरक्षित वर्ग को 40 फीसद अंक लाने होते हैं। आपको बता दें कि नीट 2019 का आयोजन 05 मई को किया गया था, लेकिन ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। ऐसा चक्रवात फेनी के कारण करना पड़ा, जिसने पूरे राज्य और पड़ोसी क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके अतिरिक्त, कर्नाटक में ट्रेन देरी के कारण नीट से चूकने वाले सैकड़ों छात्र भी 20 मई 2019 को परीक्षा में शामिल हुए थे।

छात्रों को आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। आपत्तियों का विश्लेषण किया जाएगा और उसके बाद अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद ही नीट का रिजल्ट 05 जून 2019 को घोषित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News