FaniCyclone के कारण ओडिशा में NEET परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीखें

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली : फानी तूफान के कारण  में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  तूफान के चलते सभी दुकाने, स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। ओडिशा के लगभग 11 जिलों में अलर्ट जारी है। तूफान के कारण लोगों के हो रही परेशानी को देखते हुए ओडिशा में 5 मई को होने वाली NEET परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। बताया जा रहा है कि फानी के मद्देनजर राहत और पुनर्वास कार्यों के कारण परीक्षा स्थगित की गई है।

ट्विटर पर बताई थी स्टूडेंट्स ने अपनी समस्या
फानी तूफान के चलते कई स्टूडेंट्स ने अपनी परेशानी बताई थी। सभी छात्रों ने कहा था कि कि परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई जाए।छात्रों का कहना है कि वो एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि ओडिशा सहित कुछ अन्य राज्यों में ट्रेन और फ्लाइट्स सर्विस धीमी है। तूफान के चलते कई ट्रेनों और फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) गोवा अध्यक्ष, अहराज मुल्ला ने राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को एक पत्र लिखकर ऑल-इंडिया कॉमन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET को स्थगित करने का अनुरोध किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News