NEET 2019: ओडिशा में 20 मई को होगी परीक्षा, FaniCyclone के कारण हुई थी पोस्टपोन

Monday, May 06, 2019 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्ली : फानी तूफान के कारण लोगों और स्टूडेंट्स को होने वाली परेशानी को देखते हुए ओडिशा में 5 मई को होने वाली NEET की  स्थगित की गई परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषित कर दी गई है। फानी के मद्देनजर राहत और पुनर्वास कार्यों के कारण पोस्टपोन की गई इस परीक्षा का आयोजन अब 20 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उड़ीसा में बनाएं गए परीक्षा केंद्र वहीं रहेंगे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ओडिशा के उम्मीदवारों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी करेगी। इसके लिए उम्मीदवार  लगातार आधिकारिक पोर्टल  ntaneet.nic.in पर अपडेट लेते रहे।

वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने  भी 5 मई को होने वाली स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा भी रद्द कर दी थी , लेकिन उसकी तरफ से अभी तक परीक्षा की कोई नई डेट जारी नहीं की गई है। बता दें कि ओडिशा को छोड़ कर बाकी सारे देश में नीट परीक्षा का आयोजन कल किया जा चुका है। इस परीक्षा में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। वहीं कर्नाटक के 500 छात्र हम्पी एक्सप्रेस ट्रेन के निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चलने के कारण इस परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 

bharti

Advertising