NEET 2019: नीट काउंसलिंग हुई शुरू, पहले और दूसरे राउंड के शेड्यूल में हुआ ये बड़ा बदलाव

Thursday, Jul 04, 2019 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, देशभर के हर मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। फिर इस एग्जाम के बाद  रिवाइजड फाइनल मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग की जाती है। कुछ समय पहले फर्स्ट राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से पहले राउंड का रिजल्ट दोबारा जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड की काउंसलिंग में शामिल सीट आवंटित की गई है अब उन्हें दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

नीट काउंसलिंग का राउंड 2, 9 जुलाई, 2019 से शुरू होना है और दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 11 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा। सूत्रों के मुताबिक नीट काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। दूसरे राउंड के बाद खाली रह गई सीटों को 23 जुलाई को स्टेट कोटे के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ शेयर किया जाएगा।

ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स 
नीट एडमिट कार्ड
नीट मार्कशीट
Class 12 मार्कशीट
Class 10 सर्टिफिकेट/ मार्कशीट
एड्रेस प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बर्थ सर्टिफिकेट
फीस भुगतान की रसीद
यदि आप किसी कैटगरी से हैं तो उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अधिक जानकारी और  शेड्यूल देखने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते है। 

Riya bawa

Advertising