NEET 2019 Counselling: मॉप-अप राउंड के लिये रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: मॉप-अप काउंसलिंग के लिये रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि मॉप-अप राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया तब आयोजित की जाती है, जब ऑल इंडिया कोटा और स्‍टेट कोटा छात्रों की दूसरे राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी सीटें बची रह जाती हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्‍त 2019 है।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है, हालांकि अभ्यर्थी 16 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में फीस पेमेंट कर सकेंगे। अगर मॉपअप काउंसलिंग के बाद सीटें खाली रह जाती है तो विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में एडमिशन के लिए भेज दिया जाएगा।

ये हैं जरुरी न‍िर्देश
-मॉप-अप राउंड के ल‍िये उम्‍मीदवारों को नये स‍िरे से रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 13 अगस्‍त से शुरू होगी और 15 अगस्‍त तक जारी रहेगी, उम्‍मीदवारों को 16 अगस्‍त दोपहर 2 बजे तक काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी।

-रज‍िस्‍ट्रेशन के बाद उम्‍मीदवार अपनी च्‍वॉइस लॉक करने के ल‍िये फॉर्म भरना होगा। च्‍वॉइस लॉक करने की प्रक्रिया 16 अगस्‍त को सुबह 10 बजे तक चलेगी। सीट अलॉटमेंट की प्रकिया 17 से 18 अगस्‍त तक चलेगी। मेडिकल काउंसिल कमि‍शन इसके बाद मॉक अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News