NEET 2019 : परीक्षा में उत्तीर्ण 7 लाख अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएगा दाखिला

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में यूजी कोर्स यानी एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट नेशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है जिसमें कुल 14 लाख 10 हजार अभ्यर्थियों में तकरीबन 7 लाख 97 हजार 42 छात्र सफल हुए हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार देश में 529 सरकारी और प्राइवेट कॉलेज एमबीबीएस कोर्स को पढ़ा रहे हैं। इन सभी कॉलेजों में कुल 70878 सीटें हैं। मतलब साफ है कि जो छात्र नीट स्कोर के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए देशभर में कुल 70 हजार 878 सीटें ही हैं।

भारतीय दंत परिषद की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 313 सरकारी और गैर सरकारी डेंटल कॉलेज में 26,620 सीटों पर छात्रों को बीडीएस कोर्स में दाखिला देंगे। इस हिसाब से देश में मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस की इस समय कुल 97498 सीटें हैं जिससे ये स्पष्ट है कि नीट क्वालीफाई करने के बाद भी तकरीबन 7 लाख बच्चों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाएगा। अब इन छात्रों के पास दाखिला न मिलने की स्थिति में या तो यह कोई और स्ट्रीम चुन लें या फिर अपना रैंक सुधारने के लिए अगले साल फिर से नीट परीक्षा देने के अलावा बस एक ही रास्ता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News