NEET 2018: जल्द जारी होगा ऑल इंडिया काउंसलिंग का रिजल्ट

Friday, Jun 22, 2018 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली:  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018) ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट आज 4 बजे घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जारी इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।

एमसीसी ने 13 जून से नीट 2018 की परीक्षा में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे और छात्रों को 19 जून तक अपने ऑप्शन भरने थे। यह रजिस्ट्रेशन देशभर के अलग-अलग मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए हैं।

कैसे चेक करें काउंसलिंग रिजल्ट

- सबसे पहले वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 

- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- मांगी गई सारी जानकारियां भरें।

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

pooja

Advertising