NEET 2018: इस बार कैसे आएगा ऐडमिट कार्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली:  नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी, 2018 से शुरू हुई थी। शुरू में आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 12 मार्च किया गया था। नीट ऐडमिट कार्ड के जारी होने की तारीख भी आगे बढ़ा दी है। 

परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा। गौरतलब है कि कैंडिडेट्स को ऐडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। जब कैंडिडेट ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेगा तो इसी को पीडीएफ फॉर्मैट में कैडिडेट के पास उसकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। 

 
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था सीबीएसई को आदेश दिया कि सभी भाषाओं यानी हिंदी और इंग्लिश के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्न पत्र के सेट एक ही हों बल्कि इनका ही क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कराया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News