NEET 2018: देशभर के 150 शहरों, 13.36 लाख छात्र दे रहे हैं परीक्षा

Sunday, May 06, 2018 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली:  सी.बी.एस.ई. द्वारा रविवार को नैशनल इलीजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट (नीट) का आयोजन किया जा रहा है। इस बार देशभर में 150 शहरों में 60000 एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए कुल 13.36 लाख छात्र नीट में शामिल हो रहे हैं। इन केंद्रो में सभी छात्रों को सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सब इंस्पैक्टर के साथ तीन पुलिसकर्मी व सी.बी.एस.ई. के दो आब्जर्वर मौजूद होंगे। इसके अलावा सी.बी.एस.ई. की 10 सदस्यों की फ्लाइंग टीम भी नकल रोकने के लिए सैंटर्स पर जाएगी। हर सैंटर पर मैटल डिटैक्टर लगाए गए हैं।

ड्रैस कोड में ही दे सकते हैं परीक्षा :
-परीक्षा देने के लिए हल्के रंग के और आधी बाजू के कपड़े पहनकर जाएं।

-परीक्षा में ऐसे कपड़े पहनें, जिन पर किसी तरह के बटन न लगे हों। यहां तक कि छोटे बटन वाले कपड़े भी पहनकर आने से बचें। 

-किसी तरह के गहने या सजावटी सामान न पहनकर आएं।

-परीक्षा के दिन जूते पहनकर न आएं। स्लीपर्स या हल्के हील के सैंडल पहनकर आ सकते हैं।

-परीक्षा में धार्मिक परिधान जैसे बुर्का, पगड़ी इत्यादि पहनने वाले छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

-परीक्षा में किसी तरह की स्टेशनरी या इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न आएं। यहां तक कि पैन, पैंसिल के साथ भी छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

-परीक्षा केंद्र में घड़ी पहनकर भी आना मना है। हर कमरे में एक घड़ी लगी होगी, जो नीट की वैबसाइट पर चल रही घड़ी से मिली होगी। 

pooja

Advertising