उद्यमी बनने के लिए नियमित कौशल उन्नयन जरूरी : NSIC

Friday, Nov 02, 2018 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक सुधीर गर्ग ने कहा है कि छात्रों को उद्यमी बनने के लिए अपने कौशल को नियमित तौर पर अद्यतन (अपडेट) करना चाहिए। 

 
राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनएसआईसी द्वारा आयोजित गर्ग ने प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे प्रशिक्षणरत छात्रों से अपना उद्यम स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा कि उद्यमी बनने के लिए कौशन उन्नयन आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से चर्चा की और उनके सवालों के जबाव भी दिये।  


इस प्रतिस्पर्धा में एनएसआईसी के सभी आठ टेक्नीकल सर्विस सेंटर के वर्तमान और पुराने छात्रों ने भाग लिया जहां उन्हेंं स्वच्छता, कम कीमत पर सभी को स्वास्थ सेवायें उपलब्ध कराने, कम लागत पर बिजली उपलब्ध कराने, सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गयी और इनके संबंध में सुझाव भी लिए गए।
 

pooja

Advertising