बड़ी संख्या में चिकित्सकों, मैडीकल कालेजों की जरूरत : कोविंद

Tuesday, Oct 30, 2018 - 10:02 AM (IST)

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश):  राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी तादात भें अच्छे चिकित्सकों, अच्छे मैडीकल कॉलेजों की जरूरत है। कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में जारी भारतीय चिकित्सा परिषद् (संशोधन) अध्यादेश, 2018 आधुनिक मैडीकल कालेज और संस्थानों की स्थापना, विस्तार और आधुनिकीकरण को प्रोत्साहित करेगा।

राष्ट्रपति ने कालेज के आठ मेधावी छात्रों को 11 स्वर्ण पदक प्रदान किए।  इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आठ छात्रों में सात लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोगों, विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे सामान्य एवं तनावमुक्त जीवन जियें।     

Sonia Goswami

Advertising