यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आधार कार्ड हुआ जरुरी, इस दिन भरे जाएंगे फार्म

Saturday, Aug 05, 2017 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त से शुरु हो रही है। सीबीएसई ने यूजीसी-नेट की परीक्षा के लिए इस बार आधार कार्ड जरुरी कर दिया है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रफेसर के लिए होने वाले नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के एग्जाम के लिए फॉर्म भरने पर अब स्टूडेंट्स को आधार कार्ड नंबर भरना होगा। 

सीबीएसई ने यूजीसी नेट- 2017 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए आवेदन के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के आदेश दिए है। इसके तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरु होगी। जो आनलाइन होगी। वहीं इसकी परीक्षा 5 नवंबर को होगी। बताया जा रहा है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर होगी। जबकि परीक्षा की फीस 12 सितंबर तक जमा होगी। बोर्ड ने इस परीक्षा को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाए है। इस दौरान कोई भी आवेदक परीक्षा के लिए एक बार ही आवेदन कर सकेगा। 


 

Advertising