NDA/NA(I) परीक्षा के लिए जारी हुअा एडमिट कार्ड

Tuesday, Apr 04, 2017 - 01:23 PM (IST)

 

नई दिल्ली : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन' ने नेशलनल डिफेंस अकादमी और नवल अकादमी परीक्षा के दिल्ली सेंटर के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट जारी हुए है। जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी 23 अप्रैल, 2017 को एनडीए/एनए(1) की परीक्षा देशभर के 41 केंद्रों पर आयोजित करेगी। दरअसल, इससे पहले दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों के लिए कमीशन की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड किया था। दिल्ली सेंटर के उम्मीदवारों के लिए ई-एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किया गया। इतना ही नहीं वेबसाइट पर बताया  है कि जिन भी उम्मीदवारों के आवेदन कैंसल हुए है, उन्हें भी संबंधित ई-मेल पर इसकी जानकारी दे दी गई है।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें। इसके बाद  ई-एडमिट कार्ड: नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी(1) परीक्षा, 2017 वाले सेक्शन पर क्लिक करें और अगले पेज पर दिए गए बटन 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें।

-रजिशट्रेशन आइडी या फिर रॉल नंबर की जानकारी भरें।

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

नोट-जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई प्रॉबलम हो रही हो, वे आयोग के इन नंबरों पर सुबह 10 से 5 का बीच कॉल कर सकते हैं।

नंबर हैं: 011-23381125, 011-23385271 या 011-23098543

संबंधित वेबसाइट का पता - www.upsc.gov.in 

Advertising