NCERT की पाठ्य पुस्तकों में होगा क्यूआर कोड

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) ने अपनी पाठ्य पुस्तकों में क्यूआर कोड के इस्तेमाल की प्रक्रिया आरंभ की है। इस कदम से छात्रों को पाठ्य पुस्तक के अध्यायों की अतिरिक्त सामग्री लैपटॉप या डिजिटल बोर्ड पर पढऩे में मदद मिलेगी।  क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड मशीन से पठनीय काले और सफेद चौकोर से बना विशेष प्रकार का कोड होता है। स्मार्टफोन के कैमरे द्वारा इसमें स्टोर की गयी वेब लिंक या अन्य सूचना को पढ़ा जा सकता है।

एनसीईआरटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘ई सामग्री, नक्शे,पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन,एनीमेशन और वीडियो सहित संबंधित सहयोगी पाठ्य सामग्री के पहचान की प्रक्रिया हम शुरू कर चुके हैं।’’अधिकारी ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक की सभी पाठ्य पुस्तकों की सामग्री को क्यूआर कोड से लिंक किया जायेगा। यह इन किताबों पर छपा होगा। उन्होंने बताया कि 2019 के शैक्षणिक सत्र से इस कोड को लागू करने की उम्मीद है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News