NCERT की 25,000 से अधिक नकली किताबें जब्त

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापी जा रही, एनसीआईटी की 25,000 से अधिक नकली किताबें जब्त की गई हैं । अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने  सूचना के आधार पर एनसीईआरटी की टीम के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान एनसीईआरटी की 25,000 से अधिक नकली किताबें, एनसीईआरटी के वाटर मार्क वाले रील पेपर, सादे पेपर बड़ी संख्या में पाए गए। हिदी, गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों की ये किताबें बड़ी कक्षाओं की थीं और करीब एक साल से यहां छापी जा रही थीं।     

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 30 से 35 व्यक्ति ‘नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग’ की किताबें छाप रहे थे।आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन करने और एनसीईआरटी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने तथा उसे वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News