NCERT में असिस्टेंट प्रोफेसर के 266 पदों पर निकली भर्तियां, 1.44 लाख तक मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 266 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -266 पदों
पद का नाम
असिस्टेंट प्रोफेसर-142 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 83 पद
प्रोफेसर-38 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 02 पद
लाइब्रेरियन-01 पद

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होना जरूरी है जबकि लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को लाइब्रेरी साइंस / इंफॉर्मेशन साइंस / डॉक्यूमेंटेशन साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
NCERT में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसियों के लिए जनरल यानी सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के साथ महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी इनके लिए आवेदन निशुल्क है।

 सैलरी
प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर लेवल 14 के तहत एंट्री पे 1,44,200 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर लेवल 13 A के तहत एंट्री पे 1,31,400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर लेवल 10 के तहत 57,700 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट ncert.nic.in  पर अप्लाई कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News