यूपी बोर्ड में अगले वर्ष से लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

Sunday, Feb 04, 2018 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अगले वर्ष से यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए संकल्पित है । शर्मा ने प़त्रकारों से कहा कि पारदर्शी परीक्षा कराने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिथिलता बरतने के कारण हरदोई के जिला विद्यालय निरीक्षक को निलबिंत किया जा चुका है। उनका कहना था कि इसमें उच्च न्यायालय के उस आदेश से बड़ी मदद मिली है जिसमें परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के सभी मामलों को अस्वीकार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार यू पी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हो रही हैं तथा इस बार 75 लाख विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं।

चम्पा अग्रवाल इन्टर कालेज मथुरा के भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में डा़ शर्मा ने प्रदेश में शिक्षा में किये जा रहे गुणात्मक सुधार के बारे बताया और कहा कि प्रदेेश सरकार ऐसी शिक्षा देने जा रही है जिसमें प्राचीन संस्कृति और आधुनिक ज्ञान विज्ञान का समावेश हो। यूपी बोर्ड के वर्तमान पाठ्यक्रम को बदलकर एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अगलेे सत्र से लागू किया जा रहा है इसका लाभ यह होगा कि यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को भी सीबीएसई के विद्यार्थियों की तरह नंबर मिल सकेंगे। शर्मा चम्पा अग्रवाल इन्टर कालेज के पूर्व छात्र हैं।

Advertising