एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी

Wednesday, Jul 04, 2018 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिए गए। जिन उम्मीदवारों ने इएग्जाम दिए हैं वो एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके बाद काउसिंल की तारीख की घोषणा भी इसी वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं बीएड, एमएड के रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। एनसीईआरटी पूरे देश में कॉमन एंट्रेस एग्जाम आयोजित करता है। यह परीक्षा बीएससी, बीएड (चार साल), बीए बीएड (चार साल), एमएससीएड (छह साल), बीएड (दो साल), एमएड (दो साल) और बीएड-एमएड (तीन साल) कोर्स में दाखिले के लिए होती है। परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्स के लिए एग्जाम में 60 फीसदी अंक लाने वालों का चयन किया जाएगा। 

pooja

Advertising