NCERT ने कक्षा 1 से 12 तक ऑडियोबुक्स की जारी, लिंक से करें डाउनलोड

Sunday, Aug 16, 2020 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की ओर से छात्रों के लिए एनसीईआरटी ऑडियोबुक्स लॉन्च की गई हैं जो कि स्‍टूडेंट्स के लिए बेहद लाभकारी होगी। बता दें कि इस ऑडियोबुक्स का प्राइमरी से इंटरमीडिएट (10+2) स्तर तक के छात्र लाभ ले सकेंगे। ऑडियोबुक्स की यह सुविधा अब ईपाठसाला मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए ये ऑडियोबुक्स बेहद उपयोगी साबित होंगी।

मानव संधासन विकास मंत्रालय के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। सूचना में कहा गया है कि एनसीईआरटी की किताबें अब ऑडियो फॉर्म में भी उपलब्ध हैं। यह सुविधा दिव्यांग/चिल्ड्रन विद स्पेशन नीड्स के लिए इस कोरोना काल में अभूतपूर्व साबित होगी। 

ये है ऑडियो बुक्स डाउनलोड करने का तरीका 
-Ciet.nic.in
अपने स्टमार्टफोन पर 'ओके गूगल' बोलकर गूगल असिस्टेंट ओपन करें या वॉयस असिस्टेंट ऑप्शन पर प्रेस करें।
-वायस असिस्टेंट एक्टिव हो जाने पर 'टॉक टू एनसीईआरटी' बोलें। 
-गूगल असिस्टेंट अब आप से आपकी क्लास, चैप्टर, यूनिट आदि के बारे में आप सुनना चाहते हैँ उसके बारे में पूछेगा।
-इसके बाद आपको अपने पसंदीदा किताब या उसके चैप्टर के बारे में बोलना होगा। अब ऑडियो बुक प्ले हो जाएगी।

Riya bawa

Advertising