एनसीसी कैडेट पहली बार देंगी डीयू वीसी को गार्ड ऑफ ऑनर

Thursday, Aug 16, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार अपने आप में विशेष है। इस बार समारोह में महिला शक्ति की छाप दिखाइ देगी। पहली बार डीयू उपकुलपति (वीसी)  को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी की छात्राएं देंगी।

 

यह सभी छात्राएं एक ही बटालियन और एक ही कॉलेज की हैं। जबकि हर साल कई कॉलेजों के छात्र मिलकर गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपकुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा सन 2012 से शुरू हुई है। जब से परंपरा शुरू हुई है, तब से ही प्रति वर्ष या तो सिर्फ छात्र कैडिट्स या फिर छात्र-छात्राएं कैडिट्स संयुक्त रूप से देते आए हैं। 

pooja

Advertising