Navy SSR AA 2019: आर्टिफिसर अप्रेंटिस पद के लिए परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट हुई जारी, जल्द करें चेक

Saturday, Jun 22, 2019 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की ओर से आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट पद के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसएसआर पदों पर 2500 और आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए 500 वेकन्सी को भरा जाएगा। 

इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट के ऐडमिट कार्ड मार्च 2019 में जारी किए गए थे। वहीं इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी 2019 में किया गया था और इसका रिजल्ट 12 मार्च को जारी किया गया था। इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम आया है उन को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीना मिलेंगे। इसके अलावा नेवी के भत्ते और सुविधाएं अलग हैं। वहीं ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अभ्यर्थी लेवल 3 पे (21,700-69,100) पर आ जाएगा। इसके अलावा 5200 एमएसपी और एक्स ग्रुप पे 6200 रुपए अलग से मिलेगी। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising