Navodaya 2020 Results: प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति की ओर से प्रवेश परीक्षा का परिणाम अाज जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा छठी से नौवीं क्लास तक में दाखिले के लिए हुई थी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के रिजल्ट आज आने की सूचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि छठी क्लास में दाखिले और नौवीं क्लास में लैटरल एंट्री के लिए चुने हुए छात्रों की लिस्ट 19 जून, 2020 को जारी की जाएगी।'
देश के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था जबकि कक्षा में 9 दाखिले के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट 2020 को 8 फरवरी 2020 को आयोजित किया गया था. ये प्रवेश परीक्षाएं समर बांड एरिया के लिए हुई थी।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट nvsadmissionclasssix.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।