JNV Result 2021: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 12:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या cbseit.in पर रिजल्ट जारी हुए हैं। कक्षा 6 एंट्रेंस एग्जाम जेएनवीएसटी में बैठे उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 11 अगस्त 2021 को आयोजित किए गए थे।
 

वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2020 (JNVST) के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों के नवोदय विद्यालयों में कुल 661 सीटों पर एडमिशन किया जाएगा। कक्षा 6 के परिणाम जारी करने के साथ ही नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 11 में एडमिशन के लिए इनफॉर्मल रुप से चयनित छात्रों की लिस्ट भी जार कर दी है। कक्षा 11 में एडमिशन की लिस्ट कक्षा 10वीं में छात्रों की परसेंट के आधार पर तैयार की गई है। 

JNV Result 2021 Class 6: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'View JNVST Class 6 result 2021' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर जेएनवीएसटी क्लास 6 का रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इसे चेक कर लें या फिर डाउनलोड कर लें। 

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News