B.ed., BSc.ed पाठ्यक्रम को कार्यान्वित करेगा एनआईटीई

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (एनआईटीई) 4 वर्षीय एकीकृत बीए.एड और बीएससी.एड पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन का दायित्व संभालेगा। यह सिफारिश मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति ने की है।

 ये पाठ्यक्रम प्री-प्राइमरी से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी तक के शिक्षकों के लिए हैं। मंत्रालय ने केंद्रीय शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए एक समग्र रिपोर्ट तैयार करने के वास्ते पिछले साल विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी। हालांकि समिति की रिपोर्ट के आधार पर एनआईटीई की स्थापना का फैसला किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रणाली में सभी खामियों के समाधान की उम्मीद नहीं की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News