राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारियां पूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 09:14 AM (IST)

अजमेरः राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 2018 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा चार नवम्बर को होगी। परीक्षा का आयोजक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर है जो कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार परीक्षा आयोजित कर रहा है।

  बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा के प्रश्नपत्र एवं परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर कुल 18689 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र ङ्क्षहदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों के दिए जाएंगे जिसमें से किसी एक माध्यम से परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र में बौद्धिक योग्यता तथा द्वितीय सत्र में शैक्षिक योग्यता की परीक्षा आयोजित होगी। खास बात यह है कि इस वर्ष भाषा योग्यता परीक्षा नहीं होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News