जामिया में राष्ट्रीय हेल्थ केयर आर्किटेक्चर संगोष्ठी

Thursday, Oct 11, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्ली:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) के आर्किटेक्चर एवं एक्सिटिक्स विभाग और धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल ने कॉन्फ्लूयन्स 18 स्वास्थ्य सेवाएं एवं वास्तुकला संगम नाम से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

 

इस हेल्थ केयर आर्किटेक्चर संगोष्ठी में इस विषय से जुड़े सभी छात्रों, पेशवर और शिक्षाविद् शामिल होंगे। इसके माध्यम से वास्तुकला तथा स्वास्थ्य सेवा जुड़े लोगों को करीब लाना है। जिससे कि आर्किटेक्चर और अस्पताल चलाने वाले एक दूसरे की जरूरतों को अच्छी तरह समझ सकें। इस दौरान संगोष्ठी में देश-भर के नामी गिरामी आर्किटेक्चर और अस्पताल चलाने वाले एकत्र होकर अपने अनुभवों को पेश करेंगे। धर्मशिला नरायण सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्देशक डॉ. अंशुमन कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि हेलिक्स केअर आर्किटेक्चर के प्रमुख आर्किटेक्चर रंग ईमई होंगे। 

pooja

Advertising