Nainital Bank Clerk, PO, SO Result 2019: भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Tuesday, Sep 10, 2019 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: नैनीताल बैंक की ओर से ली गई क्‍लर्क, पीओ और स्‍पेशलिस्‍ट पदों के लिये भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि नैनीताल बैंक ने क्‍लर्क, पीओ और स्‍पेशलिस्‍ट पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा आयोजित की थी।  

गौरतलब है कि नैनीताल बैंक क्‍लर्क परीक्षा 25 अगस्‍त 2019 को आयोजित हुई थी। वहीं पीओ और एसओ परीक्षा (Nainital Bank PO and SO Exam) 24 अगस्‍त को आयोजित की गई थी। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने कुल 230 पदों पर आवेदन मांगे थे. इसमें क्‍लर्क, ग्रेड/स्‍केल- I और II में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर और ग्रेड/स्‍केल- I में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद शामिल हैं। 

ऐसे करें चेक  
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising