नगालैंड ने मांगा उच्च शिक्षा में सहयोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 08:54 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड ने उच्च शिक्षा का बुनियादी ढांचा विकसित करने में केंद्र सरकार के सहयोग की मांग करते हुए कहा है कि इससे युवाओं का पलायन रोकने में मदद मिलेगी। नागालैंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना आलोंग ने मंगलवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। 

PunjabKesari                

मुलाकात के दौरान श्री आलोंग ने राज्य में नये उच्च शिक्षण संस्थान विकसित रकने पर विचार-विमर्श किया और राज्य में तकनीकी तथा चिकित्सा शिक्षा का ढांचा बनाने में सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए और इसके लिए राज्य को उच्च शिक्षा केंद्र के रुप में विकसित करना होगा। डॉ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिये पूर्वोत्तर के सभी राज्यों का विकास प्राथमिकता में हैं। नागालैंड के मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समक्ष रखा जाएगा।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News