NBSE 10th-12th Results 2020: 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के चलते सभी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने में देरी ही गई है,जिसके चलते  बिहार बोर्ड के बाद आप नागालैंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट  जारी कर दिया है है। बता दें कि सरकारी स्कूलों से आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। पिछले साल 68.29 % छात्र बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे, इस साल कुल 22,393 छात्र हाईस्कूल में और 15,461 छात्र बारहवीं कक्षा में शामिल हुए थे. दसवीं का कुल रिज़ल्ट 70.03 फीसदी रहा. परीक्षा मार्च में हुई थी। 

बोर्ड 30 मई शनिवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।  जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है। 

NBSE HSLC Result 2020 and HSSLC Results 2020 to be declared today ...

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इस बात की जानकारी दी है। नागालैंड बोर्ड 30 मई को किस समय रिजल्ट जारी करेगा इसके बारे में अभी कोई समय नहीं बताया गया है। जिन विद्यार्थियों ने नागालैंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है वह बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर तीस मई को अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

मैसेज से भी करें चेक 
नागालैंड एजुकेशन बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएसएस के जरिए भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की जानकारी देगा। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र एनबीएसई HSLC रिजल्ट 2020 और एनबीएसई HSSLC रिजल्ट 2020 को SMS के माध्यम से भी चेक कर पाएंगे।  HSLC रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को NB10 Roll Number को 56070 पर जबकि HSSLC रिजल्ट के लिए NB12 Roll Number को 56070 मैसेज करना होगा. मैसेज करने बाद तुरंत आपका रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन शो हो जायेगा। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News