मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, चेक करें तारीखें

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई  कर सकते है।  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इंटरनेशनल छात्रों के लिए खुली है। आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी। 

 Mumbai University

मुंबई यूनिवर्सिटी NRI, PIO, OCI आदि सहित किसी भी विदेशी छात्र को सीधे दाखिला नहीं दे सकते हैं। छात्रों को नियमों के अनुसार, प्रवेश के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन से गुजरना होगा।  प्रत्येक संस्थान / महाविद्यालय / विभाग एक वरिष्ठ संकाय सदस्य को विभागाध्यक्ष के रूप में नामित करेगा जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी करेगा और छात्र उनसे सीधे संवाद कर सकेंगे।  

पीएचडी के लिए 6,512 छात्रों ने आवेदन किया है, और 326 छात्रों ने एमफिल के लिए आवेदन किया है, जिसके लिए 27 फरवरी से 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे और जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News