Mumbai University में आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तिथि बढ़ी

Friday, Sep 18, 2020 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली- मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से आखिरी साल की सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। परीक्षाओं को लेकर इस बात की जानकारी महाराष्ट्र हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मंत्री उदय सामंत ने दी है।

बता दें कि छात्र 20 सितंबर आवेदन सब्मिट कर सकते है। उन्होंने बताया कि 2,47,500 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से 1,70,000 रेग्युलर हैं और बाकी बैकलॉग परीक्षा के लिए परीक्षा दे रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि रिजल्ट सर्टिफिकेट में कही भी यह लिखा नहीं जाएगा कि परीक्षाएं कोविड-19 के दौरान ली गईं। मुंबई यूनिवर्सिटी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं बैकलॉग पेपर 25 सितंबर से शुरू होंगे। 
 

Riya bawa

Advertising