लॉ में पीएचडी करने के इच्छुक जल्द करें अावेदन, क्योंकि...

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) ने बिना एंट्रेंस एग्जाम के लॉ में पीएचडी करने के इच्छुक स्टूडेंट्स से 17 दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उमीदवार की 20 जनवरी 2017 को मौखिक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में जो स्टूडेंट्स पास होंगे, उन्हें  लॉ में पीएचडी करने का मौका मिलेगा। एमयू के लॉ डिपार्टमेंट की हेड डॉ. रश्मि ओझा जो स्टूडेंट्स लॉ में पीएचडी करना चाहते है और नेट, सेट, एम.फिल, जेआरएफ और गेट एग्जाम पास होने की वजह से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा से छूट मिली है, वे पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्हें आवेदन के साथ नेट, सेट, एम.फिल, जेआरएफ का सत्यापित प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही नवंबर 2016 में पेट (लॉ) किए स्टूडेंट्स को भी पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए सत्यापित प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करना है। सूत्रों के मुताबिक स्टूडेंट्स एमयू के फोर्ट कैंपस स्थित लॉ डिपार्टमेंट से 100 रुपये जमा कर फार्म ले सकते हैं। जो स्टूडेंट्स तय तिथि के भीतर आवेदन करेंगे, उनके ही आवेदन पर एमयू विचार करेगी। इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मौखिक परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की जाएगी, जिनका नाम इस सूची में होगा, उनका ही 20 जनवरी को लॉ डिपार्टमेंट में मौखिक परीक्षा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News