मुरैना में 23 नकल करते और दो फर्जी परीक्षार्थी पकडे

Friday, Mar 15, 2019 - 04:47 PM (IST)

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान जहां 23 विद्यार्थियों को नकल करते पकडा गया, वहीं दो फर्जी छात्राओं को भी पकडा गया है। पकड़ी गयी छात्राएं दूसरे के स्थाना पर परीक्षा दे रही थीं।  

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल 12 वीं के इतिहास, कृषि विज्ञान और गणित के मूल तत्व विषय के प्रश्न पत्र में जिले में 23 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं जौरा विकास खण्ड के छेरा स्कूल से दो फर्जी छात्राएं भी पेपर देते हुये पकड़ी गई हैं। फर्जी छात्राओं के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, वहीं नकलची छात्रों के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम के अंर्तगत कार्रवाई की गयी है। जानकारी में बताया गया है कि जौरा विकास खंड के माध्यमिक विद्यालय छेरा में फर्जी छात्राएं पेपर देते हुये पकड़ीं गईं। इस परीक्षा केंद्र पर कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व (पीसीएमबी) छात्रा कुमारी दीपा सिकरवार की जगह पर आरती सिकरवार पेपर देते हुये पकड़ी गई ओर इसी परीक्षा केंद्र पर प्रियंका सिकरवार के स्थान पर अनिता प्रजापति पेपर दे रही थी। केंद्राध्यक्ष को जांच में छाया चित्र मैच नहीं होने पर इन दोनों को पकड कर पुलिस के हवाले किया गया। 

pooja

Advertising