AIIMS MSc Nursing result 2021: एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्‍कोर

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 07:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे परिणाम aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। एम्स एमएससी नर्सिंग परीक्षा 2021 के लिए क्वालीफाई करने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। ऑनलाइन सीट आवंटन के नियम और प्रक्रियाएं जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।

जारी हुए नोटिस में बताया गया है कि एम्स नई दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर और एम्स ऋषिकेश के लिए 2021 सत्र के लिए एमएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सीट आवंटन (ऑनलाइन मोड) के पहले दौर के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिये गए। एम्स ने 27 जून, 2021 को एमएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। 

ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन काउंसलिंग / सीट आवंटन के आधार पर विषयों के आवंटन से पहले किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर प्रमाण पत्र 14 से 19 जुलाई, 2021 तक अपलोड किए जाएंगे।

AIIMS MSc Nursing result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  •  होमपेज पर दिये गए लिंक “Result of the AIIMS M.Sc Nursing Course for 2021 session” पर क्‍ल‍िक करें।
  •  एक नया वेबपेज खुलेगा।  यहां स्‍क्रीन पर आपको परिणाम नजर आएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News