महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं का हो रहा मूल्यांकन, जल्द जारी होगा रिजल्ट

Friday, Apr 03, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी और एचएससी परीक्षाओं के रिजल्ट देरी हो सकती है।  जिन स्टूडेंट्स ने इसा परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह बोर्ड की वेबसाइट पर समय समय पर अपडेट रहे। बता दें कि लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी यानी 10वीं का एक पेपर नहीं हो पाया था फिर बोर्ड ने 23 मार्च को होने वाला 10वीं का आखिरी पेपर स्थगित कर दिया था। 

अब देश में 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन है, ऐसे में राज्य के सभी स्कूल बंद है. हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड ने शिक्षकों को घर से मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।  ऐसे में 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट mahahsscboard.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising