MSBSHSE 12th Result 2019 : जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का परिणाम, 85.88% छात्र हुए पास

Tuesday, May 28, 2019 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से ली गई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 85.88% फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। एमएसबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा के लिए 14.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी।

12वीं की परीक्षा में लड़क‍ियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, लड़क‍ियों का पास प्रत‍िशत जहां 90.25% रहा। वहीं लड़कों का 82.40% रहा। सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाला ज‍िला कोंकण रहा, कोंकण का पास प्रतिशत 93.30% रहा। बता दें कि इस साल मुंबई डिविजन के 3,35,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें ठाणे, रायगढ़, पालघर भी शामिल हैं। इनमें से आर्ट के 54,056 , साइंस के 91,178 और 1,85,774 कॉमर्स स्ट्रीम के थे। 1,877 स्टूडेंट्स दिव्यांग और 62 ट्रांसजेडर थे। गौरतलब है कि पिछली बार महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट 88.41 फीसदी रहा था। पिछली बार परीक्षा में 14,18,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा था।

पास प्रतिशत
साइंस - 92.04%
आर्ट्स - 76.28 %
कॉमर्स -88.28% 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 

 

 

Riya bawa

Advertising