MPSC ने राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित, लिंक से देखें नई डेट

Thursday, Aug 13, 2020 - 01:39 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्‍ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020  स्थगित कर दी है। बता दें कि इस बार प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होने वाली थी, जिसका आयोजन अब 20 सितंबर 2020 को किया जाएगा। दरअसल, परीक्षा की तारीख में बदलाव का फैसला NEET-UG परीक्षा के साथ टकराने की वजह से गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर नई डेट चेक कर सकते है।   

 

ये है वजह
महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 की तिथि और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए पूरे देश में आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी परीक्षा की तिथि एक ही दिन पड़ने के कारण आयोग द्वारा इसकी तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि यह फैसला कोरोना वायरस के कारण लिया गया था, इससे पहले जून की तारीख को बदलकर सितंबर में कर दिया गया और अब एक बार फिर तारीख में बदलाव किया गया है।

एेसे करें चेक 
महाराष्ट्र प्रिलिम्स एग्जाम 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, mpsc.gov.in पर जारी किया गया है।

Riya bawa

Advertising