MPSC Recruitment 2019: ग्रेजुएट के लिए निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Sunday, Apr 28, 2019 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप-सी पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। विभिन्न विभागों के लिए सरकारी क्षेत्र में स्नातक की भारी मांग है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लोगों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। 

पदों का विवरण
एमपीएससी की ओर से कुल 234 उम्मीदवारों को भर्ती के माध्यम से नौकरी दी जाएगी, जिसमें सेकेंडरी इंस्पेक्टर के लिए 33, टैक्स असिस्टेंट के लिए 126 और स्टेनोग्राफर के लिए 75 पद आरक्षित है। वहीं हर पद के अनुसार उम्मीदवारों का पे-स्केल तय किया गया है। 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए जनरल वर्ग के 18 साल से 38 साल तक के उम्मीदवार और आरक्षित वर्ग के 19 साल से 43 तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  

आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 374 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 274 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। 

सैलरी 
वेतनमान 1 लाख रुपये तक रहेगा। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 
 

bharti

Advertising