MPSC Prelims Exam अगले आदेश तक स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली- महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से प्री परीक्षा टाल दी गई है। बता दें कि यह परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की गई है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा करवाना मुश्किल है। सुत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र  पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से परीक्षाओं का नया शेड्यूल कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। 

PunjabKesari

महाराष्ट्र पीसीएस प्री परीक्षा को मेडिकल की नीट परीक्षा की तारीख आने के बाद फिर से 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। कैबिनेट ने अगले आदेश तक यह परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। अभी तक इस परीक्षा की कोई भी नई तारीख घोषित नहीं की गई है। 

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्री परीक्षा 2020 को दो बार स्थगित किया गया था। इससे पहले  परीक्षा 5 अप्रैल के लिए शेड्यूल किया गया था लेकिन उसके बाद 13 सितंबर परीक्षा की तारीख तय की गई है। 

पद विवरण
एमपीएससी परीक्षा 200 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News