MPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Wednesday, Dec 30, 2020 - 04:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क:मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 11 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने फॉर्म में 15 जनवरी से 10 फरवरी तक परिवर्तन भी कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए उम्मीदवार को 50 रुपए फीस देनी होगी। कुल 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
 
महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 11 जनवरी , 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 12 फरवरी, 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 6 अप्रैल 2021

पदों का विवरण
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 30 पद
बॉयरल इंस्पेक्टर- 1 पद
असिस्टेंट इंजीनियर- 2 पद
बॉयलर इंस्पेक्टर- 3 पद

फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए, जबकि ससी एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising