MPPSC 2020: परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Thursday, Jan 16, 2020 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से MPPSC स्टेट सर्विस और फोरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते है।  यदि उम्मीदवारों को कोई आपत्ति लगती है तो वो ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2020 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

बता दें कि यह परीक्षा कुल 330 पदों को भरने के लिए कराई जा रही है। ये भर्तियां राज्य के विभिन्न सेवाओं के लिए की जाएंगी। उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन लिखित (प्रीलिम्स और मेंस) परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में सफल होंगे वो आगे की प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य होंगे।

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising