पोस्ट ग्रैजुएट के लिए इस विभाग में  निकली है जॉब्स, मिलेगी 35000 सैलरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्रोग्रामर, मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य विभिन्न 192 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स) / मास्टर डिग्री 

पद विवरण
ब्लॉक एक्सटेंशन इंस्ट्रक्टर 
असिस्टेंट प्रोग्रामर 
मैनेजर - जनरल 
असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
प्रोग्राम मैनेजर - आईईसी एंड पब्लिसिटी एंड एमआईएस  
प्रोग्राम मैनेजर - चाइल्ड प्रोटेक्शन 
प्रोग्राम ऑफिसर - एमआईएस 
प्रोग्राम ऑफिसर - आईईसी एंड पब्लिसिटी  
एकाउंटिंग ऑफिसर 
प्रोटेक्शन ऑफिसर लोकल केयर  
प्रोटेक्शन ऑफिसर नॉन-लोकल केयर
एडवाइजर 
सोशल वर्कर 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
11 अक्तूबर 2017

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-40 साल  के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
ब्लॉक एक्सटेंशन इंस्ट्रक्टर  - 5,200-20,200 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोग्रामर - 9,300-34,800 /- रुपये
मैनेजर - जनरल - 9,300-34,800 /- रुपये 
असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर- 9,300-34,800 /- रुपये
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर - 9,300-34,800 /- रुपये
प्रोग्राम मैनेजर - आईईसी एंड पब्लिसिटी एंड एमआईएस  - 35,000 /- रुपये
प्रोग्राम मैनेजर - चाइल्ड प्रोटेक्शन  - 35,000 /- रुपये
प्रोग्राम ऑफिसर - एमआईएस  - 26,250 /- रुपये
प्रोग्राम ऑफिसर - आईईसी एंड पब्लिसिटी  - 26,250 /- रुपये
एकाउंटिंग ऑफिसर  - 17,500 /- रुपये
प्रोटेक्शन ऑफिसर लोकल केयर  - 21,000 /- रुपये
प्रोटेक्शन ऑफिसर नॉन-लोकल केयर - 21,000 /- रुपये
एडवाइजर  - 14,000 /- रुपये
सोशल वर्कर - 14,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in के जरिए 11 अक्तूबर 2017 तक अप्लाई कर सकते  है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News