जूनियर इंजीनियर एवं टेस्टिंग असिस्टेंट के लिए करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:29 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर एवं टेस्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं + आईटीआई (इलेक्ट्रिकल / वायरमैन / लाइनमैन) / डिप्लोमा / डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं। कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |


PunjabKesari

रिक्त पदों की संख्या - 160 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. जूनियर इंजीनियर - डी (Junior Engineer - JE - D)
2. टेस्टिंग असिस्टेंट - ट्रेनी (Testing Assistant - TA - Trainee)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि - 14-06-2018
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - Post 1 - 14-07-2018 | Post 2 - 12-07-2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 18-25 (For Non-MP Candidates) / 40 (For Unreserved Category Male of MP) / 45 (For Unreserved Category Female/Male & Female of SC/ST/OBC/In-Govt. Service Candidates/PwD of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।  

सिलेक्शन कैसे होगा
ऑनलाइन टैस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है।
पोस्ट 1 - 32,800 /- रुपए बेसिक पे
पोस्ट 2 - 25,300 /- रुपए बेसिक पे

आवेदन की फीस 
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1000 (For Unreserved Category of MP/For Non-MP Candidates) / 800 (SC/ST/PwD/OBC-NCL of MP) /- रहेगी।  

कैसे करें आप्लाई
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई ऑफीशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/  पर जा सकते है। वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News