इंजीनियर बनना चाहते हैं 10 वीं कक्षा के टॉपर अभिनव शर्मा, जानें सफलता का राज

Saturday, Jul 04, 2020 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली- मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32 फीसदी से करीब 1 फीसदी ज्यादा है। इस बार 15 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। इन सभी 15 स्टूडेंट्स ने 300 में से 300 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस साल 15 छात्रों ने 100 फीसदी नंबर हासिल करके पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है और वहीं 360 स्टूडेंट्स टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

100 फीसदी मार्क्स हासिल कर पहला स्थान भिंड जिले के अभिनव शर्मा ने हासिल किया है। अभिनव शर्मा ने कहा कि वह 11वीं में मैथ्स लेंगे और आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं टॉपरों में शामिल लक्षदीप धाकड़ के पिता किसान हैं। लक्षदीप ने कहा कि वह IAS बनना चाहते हैं। वह रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ते थे।

891866 नियमित परीक्षार्थियों में 342390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं। 108448 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 

जानें सफलता का राज

-मेहगांव स्थित टीडीएस अकादमी उच्चतम माध्यमिक स्कूल के छात्र अभिनव ने कहा-  'मेरे प्रदर्शन से परिवार बहुत खुश है। एग्जाम के दौरान मेरा पूरा जोर पेपर पूरा करने पर था। 

-11वीं में मैं मैथ्स लूंगा और आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी करूंगा। मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।'
-परीक्षा की तैयारी को लेकर अभिनव ने बताया कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है। न ही मैं सोशल मीडिया पर हूं।'

Riya bawa

Advertising