MP Board: 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, 62.84% छात्र हुए पास, 15 स्टूडेंट्स ने किया टॉप

Saturday, Jul 04, 2020 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली- मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा में 62.84% छात्र हुए पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार 15 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों के 300 में से 300 मार्क्स आए हैं। इस साल लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राएं 65.87% पास हुई है। वहीं 60.09% छात्र पास हुए हैं। 8,91,866 छात्रों में से 3,42,390 छात्र फर्स्ट डिवीजन में पास हुए।

2,15,163 सेकंड डिवीजन में पास हुए और 2,922 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं, कुल मिलाकर इस साल 5,60,474 छात्र पास हुए हैं। इस साल मध्य प्रदेश की बोर्ड की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी नहीं हो सकी थी।

ये हैं 100 फीसदी ( 300 में से 300 मार्क्स ) मार्क्स हासिल करने वाले 15 टॉपर
अभिनव शर्मा, लक्षदीप धाकड़, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ नाथ शेखावत, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, वेदिका विश्वकर्मा 

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण पहले ही बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। बता दें, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे, 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे।

इस बीच, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इस महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, 15 जून को पूरी हुई उच्च माध्यमिक परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising